city-and-states

तेजी से बढ़ रहे मामले: RML अस्पताल में डेंगू से महिला की मौत, मच्छरों का प्रकोप रोकने के लिए आज से होगी फॉगिंग

डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में डेंगू से एक महिला की मौत हो गई। वह उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी। अस्पताल के अनुसार, करीब 20 दिन पहले महिला को अस्पताल में लाया गया था। हालत उस समय काफी खराब थी। करीब 20 दिन तक उसे बचाने की कोशिश की गई, लेकिन 17 सितंबर को दम तोड़ दिया। बता दें कि दिल्ली में तेजी से डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि दिल्ली नगर निगम पिछले कुछ दिनों से डेंगू के आंकड़े जारी नहीं कर रहा है। डेंगू के मामले दिल्ली के अस्पतालों में तेजी से बढ़ रहे हैं। अस्पतालों के सूत्रों की माने तो दिल्ली के लगभग सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में तीन से पांच मरीज डेंगू के भर्ती हैं। ऐसे में एक अनुमान है कि दिल्ली में अभी 100 से ज्यादा डेंगू के मरीज अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं। लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में अभी डेंगू के चार मरीज भर्ती हैं। मलेरिया का एक मरीज भर्ती है। डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल में डेंगू के 3-4 मरीज भर्ती हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 19, 2023, 04:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




तेजी से बढ़ रहे मामले: RML अस्पताल में डेंगू से महिला की मौत, मच्छरों का प्रकोप रोकने के लिए आज से होगी फॉगिंग #CityStates #DelhiNcr #DengueSymptoms #DengueInDelhi #DengueMosquito #RmlHospitalDelhi #ShineupIndia