Javelin Throw: 'आपका सिल्वर गोल्ड से भी ज्यादा महत्वपूर्ण', अरशद नदीम को लेकर वसीम अकरम के इस बयान से मचा बवाल
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिथ थ्रो इवेंट के फाइनल में भारत के नीरज चोपड़ा ने ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता। वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम दूसरे स्थान पर रहे। जहां नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर थ्रो के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया, वहीं नदीम ने सीजन का अपना सर्वश्रेष्ठ 87.82 मीटर थ्रो किया। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज वसीम अकरम ने सोशल मीडिया पर नदीम की सराहना की और एक ऐसी बात कह डाली, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। दरअसल, अकरम ने नदीम को मिलने वाली मदद की कमी को लेकर बयान और उनके रजत पदक को नीरज के स्वर्ण से भी ज्यादा कीमती बता दिया। अकरम ने कहा कि कुछ मायनों में यह रजत पदक 'सोने से अधिक मूल्यवान' है क्योंकि नदीम को अपने साथी शीर्ष एथलीटों के समान सुविधाएं नहीं मिलती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2023, 19:42 IST
Javelin Throw: 'आपका सिल्वर गोल्ड से भी ज्यादा महत्वपूर्ण', अरशद नदीम को लेकर वसीम अकरम के इस बयान से मचा बवाल #CricketNews #International #WasimAkram #ArshadNadeem #SilverMedal #ArshadNadeemSilverMedal #WorldAthleticsChampionships #JavelinThrow #NeerajChopra #GoldMedal #NeerajChopraGoldMedal #NeerajChopraArshadNadeem #ShineupIndia