Video: 'आपने मुझे लंबे समय तक इंतजार कराया', इंटरव्यू में राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली से क्यों कहा ऐसा
भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में शानदार शतक लगाया। उन्होंने 1205 दिन बाद इस फॉर्मेट में शतकीय पारी खेली। कोहली को इस मैच में 186 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस तरह भारत ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। मैच के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने कोहली का इंटरव्यू लिया। इस दौरान दोनों के बीच रोचक बातचीत हुई। द्रविड़ ने इंटरव्यू के शुरुआत में तो कोहली के मजे ले लिए। उन्होंने कहा, ''मैंने बतौर खिलाड़ी और बतौर शतक विराट कोहली के कई टेस्ट शतक हैं, लेकिन कोच के रूप में पिछले 15-16 महीनों से इस पल का इंतजार था। आखिरकार वह समय आ गया। हमनें विराट का एक और टेस्ट शतक देखा।'' इसके बाद राहुल द्रविड़ ने कोहली से टेस्ट क्रिकेट में इतने लंबे समय तक शतक नहीं बना पाने की अपनी भावनाओं के बारे में पूछा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 14, 2023, 12:57 IST
Video: 'आपने मुझे लंबे समय तक इंतजार कराया', इंटरव्यू में राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली से क्यों कहा ऐसा #CricketNews #International #VideoWatch #RahulDravid #Interview #ViratKohli #ViratKohliVideo #ViratKohliInterview #Bcci #BcciTv #IndVsAus #IndVsAusTest #ShineupIndia