city-and-states

वाराणसी न्यूज: अब फ्लाइट व ट्रेन की तरह सिटी बसों में भी बनेगा एक ही टिकट, जानिए-आखिर क्यों लिया गया ये फैसला?

सिटी बसों से यात्रा के लिए अब फ्लाइट व ट्रेन की तरह एक ही टिकट बनवाया जा सकेगा। इस पर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने मुहर लगा दी है। यह व्यवस्था अक्तूबर से लागू हो सकती है। हालांकि, सिटी बसों के टिकट ऑफलाइन ही बनेंगे। परिचालक ही टिकट देकर किराया वसूलेगा। अभी एक-एक यात्री का टिकट बनता है। भीड़ होने पर टिकट बनाने में दिक्कत होती है। यह भी पढ़ें-वाराणसी:रामेश्वर गांव को ग्रामीण टूरिज्म में मिला सिल्वर मेडल, मुख्य विकास अधिकारी दिल्ली में सम्मानित सिटी बसों के जगह-जगह ठहराव और भीड़ का हवाला देकर परिचालक ज्यादातर यात्रियों का टिकट नहीं बनाते हैं। इसका फायदा कुछ यात्री भी उठाते हैं। बिना टिकट के ही यात्रा करते हैं। यह मामला सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के अधिकारियों के पास पहुंचा था। छापे में गड़बड़ी पकड़ी भी गई थी। चर्चा के बाद ही सिटी बस से यात्रा करने वाले एक परिवार, सगे-संबंधी व दोस्तों का एक ही टिकट बनाने का फैसला हुआ। अधिकारियों ने कहा कि पूरा किराया लेकर एक ही टिकट दिया जाएगा। इसमें यात्रा करने वाले लोगों की संख्या दर्ज रहेगी। एक नजर में 180 बसें है सिटी ट्रांसपोर्ट के बेड़े में 50 ई-बसें 130 डीजल बसें 20 हजार रोजाना सफर करते हैं यात्री

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2023, 07:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वाराणसी न्यूज: अब फ्लाइट व ट्रेन की तरह सिटी बसों में भी बनेगा एक ही टिकट, जानिए-आखिर क्यों लिया गया ये फैसला? #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNewsLive #VaranasiNewCity #CityBusNewsVaranasi #ShineupIndia