national

USA: जो बिडेन, शी जिनपिंग फिर से मिलने पर हुए सहमत, पिछले हफ्ते ही की थी मुलाकात

व्हाइट हाउस ने सोमवार को बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग पिछले हफ्ते की मुलाकात के दौरान फिर से मिलने पर सहमत हुए हैं, लेकिन उन्होंने कोई तारीख नहीं बताई। दोनों नेताओं ने सैन फ्रांसिस्को के बाहरी इलाके में मुलाकात की और सैन्य-से-सैन्य संचार को फिर से स्थापित करने पर सहमति व्यक्त की। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि वे एक और बैठक के लिए सहमत हैं, लेकिन तारीख तय नहीं की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2023, 03:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




USA: जो बिडेन, शी जिनपिंग फिर से मिलने पर हुए सहमत, पिछले हफ्ते ही की थी मुलाकात #IndiaNews #International #JoeBiden #XiJinping #ShineupIndia