Toyota Urban Cruiser Hyryder 2022 : टोयोटा ने पेश की नई एसयूवी, मिला सेल्फ चार्जिंग के साथ एडवांस्ड हाइब्रिड इंजन, जानें खूबियां
Toyota Kirloskar Motor (टोयोटा किर्लोस्कर मोटर) ने शुक्रवार को आखिरकार अपनी अपकमिंग मिड-साइज एसयूवी Urban Cruiser Hyryder (अर्बन क्रूजर हायराइडर) को पेश कर दिया। मॉडल के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग 25,000 रुपये की टोकन राशि पर शुरू कर दी गई है। हालांकि यह एसयूवी बाजार में अगस्त या सितंबर 2022 में लॉन्च होगी।इन मॉडल को कंपनी के कर्नाटक में बिदादी प्लांट में बनाया जाएगा। यह ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर के बाद टोयोटा-सुजुकी साझेदारी के तहत अगले मॉडल के रूप में आई है, जो मारुति सुजुकी बलेनो और मारुति सुजुकी ब्रेजा के संबंधित रीबैज वर्जन हैं। मुकाबला मिड-साइज एसयूवी स्पेस में, नई टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा), Kia Seltos (किआ सेल्टोस), Skoda Kushaq (स्कोडा कुशाक) और Volkswagen Taigun (फॉक्सवैगन ताइगुन) जैसी कारों को टक्कर देगी। मारुति सुजुकी की आनेवाली नई Vitara (विटारा) एसयूवी भी टोयोटा की नई एसयूवी को चुनौती देगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 01, 2022, 12:54 IST
Toyota Kirloskar Motor (टोयोटा किर्लोस्कर मोटर) ने शुक्रवार को आखिरकार अपनी अपकमिंग मिड-साइज एसयूवी Urban Cruiser Hyryder (अर्बन क्रूजर हायराइडर) को पेश कर दिया।