Bareilly News: ठगी करने वाले गिरोह पर तीन और रिपोर्ट होंगी दर्ज
बरेली। मीरगंज इलाके के नन्हे यादव और महिपाल यादव की सरपस्ती में संचालित ठग गिरोह के खिलाफ तीन और मुकदमे दर्ज करने का आईजी ने आदेश कर दिया। क्राइम ब्रांच की विशेष टीम पहले से दर्ज 13 मुकदमों की विवेचना और निस्तारण में जुटी है।सोमवार को बहेड़ी के मोहल्ला रामलीला गौटिया निवासी पूरनलाल, राजपाल और भुता के भूपेंद्र सिंह आईजी कार्यालय पहुंचे। इन लोगों ने शिकायत की कि उनके साथ भी गिरोह ने ठगी की है। उन्हें कमीशन का लालच देकर दूसरे की जमीन खरीदने की बात कहकर फंसाया और ठगी कर ली। आईजी ने इन लोगों की शिकायतों पर संबंधित थानों को कार्रवाई का निर्देश दिया। आईजी डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि जिन भी किसानों के साथ ठगी हुई है, उनकी रिपोर्ट दर्ज कर बरेली क्राइम ब्रांच से विवेचना कराई जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी व असलहों के लाइसेंस निरस्तीकरण की भी कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ताओं का नेतृत्व हर बार एक व्यक्ति कर रहा था, उसे चेतावनी दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 19, 2023, 02:49 IST
Bareilly News: ठगी करने वाले गिरोह पर तीन और रिपोर्ट होंगी दर्ज #ThreeMoreReportsWillBeFiledAgainstTheCheatingGang #ShineupIndia