Karnal News: खाद विक्रेताओं की दुकानों को खंगाला, आठ सैंपल भरे
संवाद न्यूज एजेंसीनिसिंग। कृषि विभाग की टीम ने सोमवार को खाद विक्रेताओं, पेस्टिसाइड की दुकानों व गोदामों को खंगाला। कृषि विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई के कारण खाद बीज, पेस्टिसाइड दवा के दुकानदारों में खलबली मच गई। इस दौरान दुकानों से चार खाद के सैंपल व आठ पेस्टिसाइड के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।टीम की अगुवाई उप कृषि निर्देशक डाॅ. वजीर सिंह ने की। उनके नेतृत्व में डाॅ. सुनील बजाड़, एपीपीओ डाॅ. सुरेश कुमार, एसडीएओ दिनेश शर्मा व खंड कृषि अधिकारी डाॅ. कर्मवीर गिरी ने यूरिया के गोदाम व पेस्टिसाइड के गोदाम व दुकानों का स्टॉक चेक किया। सैंपलों को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि किसानों से मिल रही शिकायत पर निसिंग के खाद, बीज व पेस्टिसाइज की दुकानों व गोदमों पर रखे स्टॉक की जांच की गई है। दरअसल यूरिया के लिए किसान परेशान हैं। अब जब खाद की आवश्यकता है तो खाद विक्रेता दुकानदार जबरन किसानों को खाद के साथ पेस्टिसाइड दवाइयां लेने के लिए मजबूर कर रहे हैं। कोई भी खाद व पेस्टिसाइड विक्रेता दुकानदार खाद के साथ पेस्टिसाइड की दवाइयां नहीं दे सकता है। फिर भी कोई खाद विक्रेता दुकानदार पेस्टिसाइड दवाइयां किसानों को खाद के साथ देता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएंगी। उन्होंने बताया कि खाद बीज विक्रेता किसानों को उच्च गुणवत्ता युक्त बीज व खाद उपलब्ध कराएं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2023, 02:32 IST
Karnal News: खाद विक्रेताओं की दुकानों को खंगाला, आठ सैंपल भरे #TheShopsOfFertilizerSellersWereSearched #EightSamplesWereCollected. #ShineupIndia