city-and-states

Rohtak News: व्यापारी की दोनों पैरों की हड्डियों के साथ रीढ़ की हड्डी में भी फ्रैक्चर, नहीं हो पा रही शिनाख्त परेड

रोहतक। शहर के गोहाना अड्डे पर स्थित मेडिकल स्टोर संचालक को चाकू मारकर 10 हजार की लूट की जांच अटक गई है। पुलिस एक सप्ताह पहले दो आरोपियों को काबू कर न्यायिक हिरातस के चलते जेल छोड़कर आ चुकी है, लेकिन घायल व्यापारी के दोनों पैरों की हड्डी में फ्रैक्चर के साथ-साथ रीढ़ की हड्डी में भी फ्रैक्चर के चलते शिनाख्त परेड नहीं हो पा रही है। क्योंकि घायल व्यापारी ऐसी हालत में नहीं है कि उसको सुनारिया जेल ले जाया जा सके। ऐसे में पुलिस के पास इंतजार करने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। 10 सितंबर को मेडिकल स्टोर संचालक विनोद ने शिकायत दी थी कि वह करीब सवा 11 बजे मेडिकल स्टोर पर बैठा था। दो युवक आए और दवा लेने के बहाने अंदर घुसे। वह दवा देने लगा तो वे काउंटर से कूदकर अंदर आ गए। एक युवक ने हाथ में पिस्तौल ले रखा था, जबकि दूसरा चाकू लिए हुए था। एक ने छाती पर पिस्तौल अड़ा दिया। दूसरे ने पेट में चाकू मारने का प्रयास किया, लेकिन उसने हाथ से बचाव किया। चाकू उसके हाथ में लग गया, जिससे खून बहने लगा। आरोपियों ने गल्ले से पांच हजार रुपये निकाल लिए। इसके साथ ही उसे छत पर ले गए, जहां जेब से भी पांच हजार की नकदी निकाल ली। वह डर के मारे छत से नीचे दूसरी दुकान की छत पर कूद गया। राहगीरों ने उसे सिविल अस्पताल में दाखिल कराया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो युवकों को काबू किया था, लेकिन शिनाख्त परेड न होने के कारण उनकी अभी पहचान उजागर नहीं की जा रही है। मेडिकल स्टोर संचालक विनोद के दोनों पैरों फ्रैक्चर के साथ-साथ रीढ़ की हड्डी में भी फ्रैक्चर बताया गया है। इसलिए घायल को शिनाख्त परेड के लिए जेल नहीं ले जाया जा सकता। पुलिस के पास शिकायतकर्ता के स्वस्थ होने का इंतजार करने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। राजेंद्र सिंह, जांच अधिकारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 19, 2023, 02:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Haryana news



Rohtak News: व्यापारी की दोनों पैरों की हड्डियों के साथ रीढ़ की हड्डी में भी फ्रैक्चर, नहीं हो पा रही शिनाख्त परेड #HaryanaNews #ShineupIndia