Sue Redfern: ब्रिटेन में पुरुष प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अंपायरिंग करने वालीं पहली महिला बनेगी रेडफर्न, जानें
सू रेडफर्न इंग्लैंड और वेल्स में पुरुषों के प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच में अंपायर की भूमिका निभाने वाली पहली महिला बनेगी। इंग्लैंड की तरफ से 1995 से लेकर 1999 तक 21 मैच खेलने वाली रेडफर्न को ग्लैमोर्गनऔर डर्बीशायर के बीच होने वाले काउंटी चैंपियनशिप मैच के लिए अंपायर नियुक्त किया गया है। रेडफर्न दो साल पहले इंग्लैंड की पुरुष टीम के घरेलू मैच में अंपायर की भूमिका निभाने वाली पहली महिला बनी थी। उन्होंने तब श्रीलंका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में चौथे अंपायर की भूमिका निभाई थी। वह टी20 ब्लास्ट में भी अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बनी थी। उन्होंने इस सत्र में ब्रिस्टल में ग्लॉस्टरशायर और मिडिलसेक्स के बीच खेले गए मैच में अंपायरिंग की थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 23, 2023, 21:42 IST
Sue Redfern: ब्रिटेन में पुरुष प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अंपायरिंग करने वालीं पहली महिला बनेगी रेडफर्न, जानें #CricketNews #International #SueRedfern #WillBecome #FirstWoman #ToUmpire #MensFirstClassCricket #InBritain #Know #ShineupIndia