cricket

Sudhir Naik: भारत के लिए वनडे में पहला चौका लगाने वाले सुधीर नाइक का निधन, 78 साल के उम्र में ली आखिरी सांस

भारत के पूर्व ओपनर सुधीर नाइक का बुधवार को निधन हो गया। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे और मुंबई के अस्पताल में भर्ती थे। वह 78 वर्ष के थे। बीसीसीआई ने सुधीर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने भारत के लिए तीन टेस्ट और दो वनडे खेले थे। सुधीर के नाम भारत के लिए वनडे में पहला चौका लगाने का भी रिकॉर्ड है। उन्होंने ऐसा 1974 में लीड्स के हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 06, 2023, 09:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sudhir Naik: भारत के लिए वनडे में पहला चौका लगाने वाले सुधीर नाइक का निधन, 78 साल के उम्र में ली आखिरी सांस #CricketNews #International #SudhirNaikPassedAway #FormerIndiaOpener #ZaheerKhan'sCoach #SudhirNaikDies #Aged78 #Bcci #ShineupIndia