city-and-states

Bareilly News: अफसरों की आंकड़ेबाजी तैयार, हकीकत भी परखो सरकार

बरेली। विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति मंगलवार को बैठक करेगी। समिति के सामने सब कुछ अच्छा दिखाने के लिए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अफसरों ने कई घंटे के होमवर्क के बाद बुकलेट तैयार की है। अब इसी पर पूरी समीक्षा केंद्रित होने के आसार हैं। बैठक मंगलवार को तीन बजे से विकास भवन में होनी है, लेकिन जमीनी हकीकत के कई बिंदुओं का जिक्र बुकलेट में नहीं है। जांच समिति मौके पर जाकर हालात देखेगी या फिर अन्य बैठकों की तरह में इसका समापन भी सुधार में निर्देश के साथ होगा, इस पर उन उपभोक्ताओं की निगाह लगी है, जो आए दिन आपूर्ति को लेकर समस्याओं से जूझते रहते हैं।डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त के नेतृत्व वाली समिति में विधान परिषद के सदस्य अशोक कटारिया, कुंवर महाराज सिंह और बृजेश सिंह शामिल हैं। समिति सुबह 11 बजे बदायूं का दौरा करेगी और बुधवार को पीलीभीत का भी दौरा करेगी। कोट-विधान परिषद की जांच समिति सिर्फ अफसरों के बताए पर यकीन नहीं करेगी। अगर जरूरी समझा गया और समय रहा तो आकस्मिक निरीक्षण भी किया जा सकता। दौरे का मकसद बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं दिलाना है। बिजली आपूर्ति शेड्यूल के मुताबिक है या नहीं, उपभोक्ता की शिकायतों के निस्तारण की स्थिति क्या है। उपभोक्ताओं से फोन कॉल करके सीधे जानकारी ली जाएगी। -डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, समिति के सभापति-----पड़ताल--फाॅल्ट ठीक होने में कभी सात तो कभी 23 घंटे लगेबाग ब्रिगटान निवासी निकुंज ने बताया कि 24 अगस्त को उनकी गली का फेज चला गया। कई घरों में अंधेरा छा गया। कई बार शिकायत के बाद भी फाॅल्ट ठीक होने में 23 घंटे लग गए। 15 सितंबर को दिन में 11.30 बजे बिजली गुल हुई। आपूर्ति 6.30 बजे तब बहाल हो सकी, जब अधीक्षण अभियंता से लेकर मुख्य अभियंता तक मैंने खुद कॉल की। सब स्टेशन के कर्मचारी तो फाॅल्ट ठीक होने में एक दिन और लगने की बात कह रहे थे। एक घंटे आती है तो दो घंटे गुल रहती है बिजलीनदौसी स्थित 1160 पशुओं की क्षमता वाले गोआश्रय स्थल में तीन दिन से बिजली संकट है। एक घंटे बिजली आती है, तो दो घंटे गुल रहती है। औसत 8-10 घंटे ही आपूर्ति मिल रही है। शिकायत के बाद भी सुधार नहीं हो सका है। नगर निगम के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आदित्य तिवारी ने सोमवार दोपहर को एसडीओ फतहेगंज पश्चिमी से बातचीत की, उन्हें बताया है कि परसाखेड़ा में ट्रांसफार्मर खराब होने से समस्या आई है। सोमवार को रात तक आपूर्ति सुचारु होगी।दो दिन तक कोई नहीं पहुंचा, तीसरे दिन मीटर खराब बतायागांधी उद्यान के बाहर लगे 12 सीटीवीवी कैमरे 16 सितंबर से बंद हैं। कैमरों के संचालन की जिम्मेदारी संभाल रही निजी कंपनी के कर्मचारी आकाश 16 सितंबर को ही सब स्टेशन गए और शिकायत की, लेकिन कोई कर्मचारी नहीं आया। बिजली आपूर्ति दिनभर ठप रही। अगले दिन भी गए, फिर भी कोई नहीं आया। अब 18 सितंबर को लाइनमैन आए, जिन्होंने मीटर को खराब बताया। मीटर बदला नहीं गया। सीसीटीवी बंद हैं। कोई घटना होती है तो रिकाॅडिंग भी नहीं मिल पाएगी।बिल जमा होने के 14 दिन बाद भी आपूर्ति बहाल नहींउपभोक्ताओं की सामान्य शिकायतों के निस्तारण में किस तरह की लापरवाही हो रही है, इसे समझने के लिए चौपुला के नीचे स्वनिधि भोजनालय के संचालक राजेंद्र पाल का उदाहरण ही काफी है। उन्होंने चार सितंबर को बिजली का बिल जमा किया था, लेकिन आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। वह कई बार मिशन कंपाउंड सब स्टेशन में इसकी शिकायत करा चुके हैं। बिल जमा होने की रसीद की फोटो काॅपी भी दे चुके हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 19, 2023, 02:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: अफसरों की आंकड़ेबाजी तैयार, हकीकत भी परखो सरकार #StatisticsOfOfficersAreReady #GovernmentShouldAlsoCheckTheReality #ShineupIndia