Jammu News: जगती कैंप में सुरक्षा कवच को मजबूत बनाने पर जोर
अमर उजाला ब्यूरोजम्मू। भाजपा के कश्मीर विस्थापित जिला नेताओं ने एसएसपी जम्मू विनोद कुमार से मुलाकात कर कश्मीरी पंडित शिविरों में सुरक्षा उपाय बढ़ाने के साथ सामुदायिक सुरक्षा के हित में तत्काल सुधारों पर जोर दिया है।जिला अध्यक्ष चांद जी भट्ट के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने एसएसपी को एक ज्ञापन भी सौंपा। इसमें जगती पुलिस चौकी में कर्मियों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया। इसके अलावा हाल ही में वाहनों की तोड़फोड़ के मामलों में दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की गई। नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए टीआरटी पुरखू, मुट्ठी कैंप, जगती कैंप और टीआरटी नगरोटा कैंप में कश्मीरी पंडित शिविरों में रात में पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की। उन्होंने जगती के ऊपर और नीचे दोनों द्वारों पर मजबूत निगरानी और कर्मियों की उपस्थिति सहित उन्नत सुरक्षा उपाय करने की गुहार लगाई। सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए नशीली दवाओं के बारे में जागरूकता, अपराध की रोकथाम और पुलिस-सार्वजनिक बैठकों पर मासिक अभियान चलाने का प्रस्ताव रखा गया। जगती और अन्य केपी शिविरों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएं। जगती में 24 घंटे फायर ब्रिगेड वाहन तैनात किए जाएं। शिष्टमंडल में जिला उपाध्यक्ष चेतन वांचू, संजय भट्ट, विमल रैना, कोषाध्यक्ष पीके भट, सचिव चमन लाल पंडिता, मंडल अध्यक्ष प्यारा लाल पंडिता शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2023, 02:40 IST
Jammu News: जगती कैंप में सुरक्षा कवच को मजबूत बनाने पर जोर #SspMeetBjpLeaders #ShineupIndia