cricket

SA vs AUS: मार्श-एबॉट की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने जीती द. अफ्रीका से टी20 सीरीज, दूसरे मैच में आठ विकेट से हराया

मैन ऑफ द मैच सीन एबॉट (3/22) की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टी 20 में 31 गेंद शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया। तीन मैचों की सीरीज में मेहमान टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को 8 विकेट पर 164 रन तक सीमित रखा। एबाट के अलावा नाथन इलिस ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए। दो विकेट बेहरनडोर्फ ने लिए। मार्करम ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 14.5 ओवरों में दो विकेट पर 168 रन बना लिए। कप्तान मिचेल मार्श 79 रन पर नाबाद रहे और मैथ्यू शॉर्ट ने 30 गेंदों पर 66 रन बनाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2023, 22:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




SA vs AUS: मार्श-एबॉट की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने जीती द. अफ्रीका से टी20 सीरीज, दूसरे मैच में आठ विकेट से हराया #CricketNews #International #SaVsAus #WithTheHelpOf #Marsh #Abbott #Australia #Won #T20Series #SouthAfrica #DefeatedBy #8Wickets #ShineupIndia