Ambala News: झेलम एक्सप्रेस से आरपीएफ ने पकड़ा नकली टीटीई
अंबाला। सफेद कमीज और काली पेंट पहनकर स्टेशन पर घूमने और ट्रेनों में चेकिंग करने वाला प्रत्येक व्यक्ति टीटीई नहीं होता, लेकिन कुछ लोग अवैध वसूली के चक्कर में ऐसा वेश धारण कर यात्रियों को ठगने का प्रयास करते हैं। ऐसे ही एक व्यक्ति को आरपीएफ की गश्त टीम ने झेलम एक्सप्रेस से पकड़ लिया। आरोपी की पहचान सोनीपत के गांव राजपुर निवासी अलीखान के तौर पर हुई। प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रेन नंबर 11077 रोजाना की तरफ सोमवार को पूना से चलकर अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर आई थी। इस दौरान गार्ड को सूचना मिली कि दिव्यांग कोच में एक युवक टीटीई बनकर यात्रियों से टिकटें मांग रहा है। इस दौरान कुछ हंगामा भी हुआ।गार्ड ने युवक की जानकारी ट्रेन में तैनात गश्त टीम को दी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया और इसकी सूचना आरपीएफ पोस्ट पर दी। वहीं इस संबंध में एक लिखित शिकायत भी दी जो बाद में आरोपी सहित जीआरपी के सुपुर्द कर दी गई। इसमें आरपीएफ टीम के सदस्यों ने बताया कि युवक जबरदस्ती यात्रियों की टिकट देख रहा था, जब कुछ यात्रियों ने इस पर ऐतराज जताया तो गार्ड की तरफ से उन्हें सूचना दी गई। वहीं पकड़े गए युवक ने भी लिखित तौर पर जीआरपी को बताया कि वो लुधियाना के एक कॉलेज में पढ़ाई करता है और ट्रेन से वहीं जा रहा था। जब वह ट्रेन में सवार हुआ तो कुछ लोगों ने उसे टिकट दिखाने को कहा जोकि उसने नहीं दिखाई। जब युवक ने यात्रियों से अपनी टिकट दिखाने को कहा तो उनमें वाद-विवाद हो गया। जीआरपी प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि झेलम एक्सप्रेस में तैनात आरपीएफ की गश्त पार्टी ने एक युवक को पकड़ा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 19, 2023, 02:31 IST
Ambala News: झेलम एक्सप्रेस से आरपीएफ ने पकड़ा नकली टीटीई #RPFCaughtFakeTTEFromJhelumExpress #ShineupIndia