Karnal News: अधर में नागरिक अस्पताल के नए भवन का निर्माण
- छह माह बाद भी डिजाइन को नहीं मिली स्वीकृति, सेक्टर-32 में प्रस्तावित है नए भवन का निर्माणसंवाद न्यूज एजेंसीकरनाल। शहर के सेक्टर-32 में प्रस्तावित नागरिक अस्पताल के नए भवन का निर्माण कार्य छह माह बाद भी शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे में पुराने नागरिक अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं देना स्वास्थ्य विभाग के लिए मुश्किल होता जा रहा है। नया अस्पताल न बनने के कारण पुराने अस्पताल में मरीजों को न तो मॉड्यूल ओटी की सुविधा मिल पा रही है और न ही कैथ लैब शुरू हो पाई है। ऐसे में मरीजों को बड़े ऑपरेशनों के लिए निजी अस्पतालों या अन्य जिलों के अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ रहा है। नए अत्याधुनिक नागरिक अस्पताल को बनाने के लिए अप्रैल 2023 में डीसी अनीश यादव की अध्यक्षता में कमेटी की बैठक हुई थी। जिसमें स्थानीय अधिकारियों की ओर से सेक्टर-32 में साढ़े नौ एकड़ में 200 बेड के बनने वाले नागरिक अस्पताल के भवन का डिजाइन फाइनल कर स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय भेजा गया था लेकिन अब तक डिजाइन को स्वीकृति नहीं मिल पाई है। अप्रैल में हुई बैठक में इस परियोजना को 100 करोड़ का बताया गया है, लेकिन डिजाइन में कुछ बदलाव के बाद इसकी कीमत बढ़ सकती है। यह स्मार्ट सिटी मिशन के फंड से बनाया जाएगा। ये मिलेंगी सुविधाएंनए अस्पताल में मल्टी स्पेशलिटी सुविधाएं मिलेगी। इनमें एमरजेंसी ब्लॉक, ओपीडी ब्लॉक, मातृत्व एवं शिशु वार्ड, महिला रोग यानि गायनी वार्ड, गर्भाशय और प्रसव के बाद बच्चे की देखभाल, सेंट्रल लैब, एक्स-रे रूम, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन व एमआरआई, ब्लड बैंक, आईसीयू, कार्डिक पेशेंट्स के लिए कैथ लैब और डायलिसिस की भी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा मेडिकल वार्ड, सर्जरी, ऑर्थो, ईएनटी, मनोरोग विशेषज्ञ, नशा मुक्ति केंद्र व कोविड से प्रभावित रोगियों का अलग से आईसोलेशन वार्ड होगा। भूतल पर पार्किंग, पंप रूम, फिजियोथैरेपी, एसी प्लांट और फार्मासिस्ट के स्टोर रहेंगे। बिल्डिंग का डिजाइन तीन अलग-अलग ब्लॉक में तैयार किया गया है।स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय में छह माह पहले नागरिक अस्पताल की ड्राइंग स्वीकृति के भेजी थी, लेकिन अभी तक न तो ड्राइंग की स्वीकृति आई और न ही धनराशि आवंटित हो सकी है। ऐसे में उनकी तरफ से सारा कार्य पूरा है। जैसे ही स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय की ओर से अनुमोदित ड्राइंग आती है। तभी कार्य को आगे बढ़ा दिया जाएगा। धर्मवीर सिंह मैहला, कार्यकारी अभियंता, एचएसवीपी, करनाल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2023, 02:45 IST
Karnal News: अधर में नागरिक अस्पताल के नए भवन का निर्माण #RiseInPricesDueToEntryOfHafedInBasmatiMarket... #ShineupIndia