अलीगढ़: शहर के इस दर्जी की कारीगरी पर रिंकू सिंह को है भरोसा, उनके सिले कपड़ों की फिटिंग काफी पसंद है उन्हें
अलीगढ़ में एएम दर्जी की कारीगरी पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह को भरोसा होता है। उन्हें एएम दर्जी की सिले कपड़ों की फिटिंग काफी पसंद है। रिंकू अपनी फिटिंग के लिए एएम दर्जी के संचालक इमरान के हाथ की जादूगरी पर भरोसा करते हैं। इमरान ने बताया कि हरभजन सिंह, फिल्मी जगत और खेल जगत के सितारे अपनी फिटिंग के लिए सर्वप्रथम यहां पर ही भरोसा दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि सेंटर प्वाइंट स्थित स्टूडियो में आकर कोई भी फिटिंग के कपड़े विशेष ऑफर के साथ सिलवा सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 16, 2023, 22:55 IST
अलीगढ़: शहर के इस दर्जी की कारीगरी पर रिंकू सिंह को है भरोसा, उनके सिले कपड़ों की फिटिंग काफी पसंद है उन्हें #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #CricketerRinkuSingh #RinkuSinghTailorAligarh #AligarhNews #AmTailor #ShineupIndia