Karnal News: सीएमआर न लौटाने पर राइस मिलर गिरफ्तार
- आरोपी से 40 क्विंटल चावल बरामद, नहीं लौटाया 11 हजार क्विंटल चावलसंवाद न्यूज एजेंसी करनाल। चार करोड़ 28 लाख रुपये के सीएमआर (कस्टम मिल्ड राइस) घोटाले के मामले में पुलिस ने घरौंडा के राइस मिल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। मिलर की निशानदेही पर उसके सेलर डींगर माजरा से 80 कट्टे चावल बरामद किए गए हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि प्रेम प्लाजा बैंक्वेट हॉल के नजदीक मकान नंबर 331 निवासी राइस मिलर नीरज राणा को इब्राहिम मंडी के पास से गिरफ्तार किया गया। बता दें कि इस संबंध में संदीप कुमार इंचार्ज खरीफ वर्ष 2022-23 निरीक्षक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग घरौंडा ने मैसर्स रोहित ट्रेडिंग कंपनी डिंगर माजरा गांव घरौंडा के राइस मिलर नीरज राणा, रोहित राणा और नीलोखेड़ी के रहने वाले संजीव कुमार के खिलाफ चावल न लौटाकर धोखाधड़ी करने की शिकायत दी थी। आरोपियों ने खरीफ सीजन 2022-23 के दौरान खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के साथ सरकारी धान की मिलिंग के लिए अनुबंध किया था। जिसके तहत राइस मिलर को करीब 47 हजार क्विंटल चावल लौटाना था जिसमें से उनके द्वारा करीब 36 हजार क्विंटल चावल यानी सीएमआर ही दिया गया और करीब 11 हजार क्विंटल चावल की डिलीवरी नहीं की गई। मिल के भौतिक सत्यापन पर धान और चावल का स्टॉक नहीं मिला। इस तरह राइस मिलर ने सीएमआर का चावल न लौटाकर सरकार को करीब चार करोड़ 28 लाख का नुकसान पहुंचाया। जिस संबंध में कार्यकर्ता संदीप निरीक्षक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले घरौंडा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420, 34 के तहत 14 नवंबर को घरौंडा थाने में मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी से 80 कट्टे यानि 40 क्विंटल चावल बरामद किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2023, 02:37 IST
Karnal News: सीएमआर न लौटाने पर राइस मिलर गिरफ्तार #RiceMillerArrestedForNotReturningCMR #ShineupIndia