IND vs PAK Weather: भारत-पाकिस्तान मैच में होगी बारिश या पूरा खेल देख सकेंगे फैंस? देखें कोलंबो के मौसम का हाल
भारत और पाकिस्तान के बीच आज कोलंबो को आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप के सुपर फोर राउंड का महामुकाबला खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगा। हालांकि, इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। जब पिछली बार ग्रुप स्टेज में दोनों टीमें भिड़ी थीं, तब भी बारिश की वजह से मैच धुल गया था। उस मैच में भारत ने तो बल्लेबाजी की थी, लेकिन पाकिस्तान की पारी शुरू नहीं हो सकी थी। अब जब दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो फैंस पूरे मैच की उम्मीद कर रहे होंगे। हालांकि, वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, आज भी ऐसा होना मुश्किल दिख रहा है। कोलंबो में रविवार को भारी बारिश की संभावना है। अगर आज मैच नहीं होता है तो इसके लिए सोमवार को भी रिजर्व-डे रखा गया है। जहां तक रविवार को मैच हो पाएगा, अगले दिन वहीं से उस मैच की शुरुआत होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 10, 2023, 10:45 IST
IND vs PAK Weather: भारत-पाकिस्तान मैच में होगी बारिश या पूरा खेल देख सकेंगे फैंस? देखें कोलंबो के मौसम का हाल #CricketNews #International #PakVsIndAsiaCup2023PitchReport #PakVsIndAsiaCupWeatherReport #PakVsIndColomboMatch #PakistanVsIndiaColomboWeather #AsiaCup2023 #PremadasaCricketStadiumPitchReportInHindi #PakVsIndColomboWeatherForecast #ColomboWeatherToday #ShineupIndia