city-and-states

Ambala News: खेल महाकुंभ के ट्रायलों में एक हजार ने बहाया पसीना

अंबाला। खेल महाकुंभ के लिए अंबाला में 23 खेलों के ट्रायलों में कुल एक हजार महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने पसीना बहाया। अलग-अलग मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किए। दो दिवसीय चले ट्रायलों में पहले दिन जहां जिम्नास्टिक, बॉक्सिंग और फैंसिंग के ट्रायल हुए, वहीं दूसरे दिन कुल 20 खेलों के ट्रायल हुए। अंबाला की टीम तैयार करने के लिए कोच नतीजा निकालेंगे और चयनित खिलाड़ी ही टीम का हिस्सा बनकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। बता दें कि राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ-2023 ओपन कैटेगरी पुरुष व महिला का आयोजन 28 से 30 नवंबर को होगा। इसमें जिला पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर व कुरुक्षेत्र भाग लेगा। जबकि दूसरे चरण की खेल 4 से 6 दिसंबर तक जिला करनाल, रोहतक, फरीदाबाद तथा गुरुग्राम में होगी। जूडो सहित हॉकी में भी चयन सोमवार को तीरंजदाजी, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, हॉकी, कबड्डी, वेटलिफ्टिंग के लिए सिटी के राजीव गांधी स्टेडियम और साइकिलिंग, कायाकिंग, कैनोइंग, रोइंग, जिम्नास्टिक (आर्टिस्टिक), टेबल टेनिस के लिए वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में ट्रायल हुए। इसके अलावा जूडो, वालीबॉल के अंबाला कैंट डीएवी रिवरसाइड स्कूल और लाॅन टेनिस के अंबाला लान टेनिस अकादमी अंबाला सिटी व शूटिंग के लिए थर्ड आई शूटिंग रेंज शाहपुर व रेसलिंग, ताइक्वांडो के लिए अंबाला कैंट खेल छात्रावास में ट्रायल हुए। इसके अलावा हैंडबाल के लिए एसडी काॅलेज में ट्रायल हुए। वर्जनखेल महाकुंभ के ट्रायलों की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। दो दिन में कुल 23 खेलों के ट्रायलों में एक हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। प्रवीण कुमार, कार्यकारी जिला खेल अधिकारी अंबाला

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2023, 02:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
One thousand people



Ambala News: खेल महाकुंभ के ट्रायलों में एक हजार ने बहाया पसीना #OneThousandPeople #ShineupIndia