cricket

World Cup: 2019 विश्व कप में खेलने वाले आठ खिलाड़ी इस बार टीम का हिस्सा, चार साल में बदल गए भारत के कोच-कप्तान

वनडे विश्व कप के 13वें संस्करण के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। 15 सदस्यीय टीम में आठ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास विश्व कप में पहले से खेलने का अनुभव है। वहीं, सात क्रिकेटर पहली बार इस बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे। टीम में विराट कोहली सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। उनके पास तीन विश्व कप में खेलने का अनुभव है। वहीं, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने दो-दो बार वनडे क्रिकेट के इस सबसे बड़े आयोजन में हिस्सा लिया है। 2019 और 2023 के बीच भारतीय टीम में काफी बदलाव हो चुके हैं। पिछली बार टीम की कप्तानी करने वाले विराट कोहली इस बार बतौर खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। रोहित शर्मा के हाथ में बागडोर है। वह पहली बार विश्व कप में टीम की कमान संभालेंगे। चार साल में सिर्फ कप्तान ही नहीं बदले बल्कि कोच भी अब नए हैं। पिछली बार पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री टीम के कोच थे। इस बार पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के कंधे पर यह जिम्मेदारी है। संयोग कि बात है कि उनकी कप्तानी में भारत 2007 विश्व कप खेला था। हालांकि, वह टूर्नामेंट उनके लिए यादगार नहीं रहा। भारत पहले ही दौर में बाहर हो गया था। ये खिलाड़ी पहली बार विश्व कप में खेलेंगे 15 सदस्यीय टीम में चुने गए सात खिलाड़ी पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलेंगे। युवा ओपनर शुभमन गिल के साथ श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, विकेटकीपर ईशान किशन, ऑलराउंडर अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी पहली बार विश्व कप में खेलेंगे। किस खिलाड़ी के पास कितना अनुभव:

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2023, 13:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




World Cup: 2019 विश्व कप में खेलने वाले आठ खिलाड़ी इस बार टीम का हिस्सा, चार साल में बदल गए भारत के कोच-कप्तान #CricketNews #International #WorldCup2023 #CricketWorldCup2023 #CricketWorldCup #2019WorldCup #2019WorldCupIndiaSquad #IndianCricketTeam #IndianCricketTeamForWorldCup2023 #IndianTeamThenVsNow #ShineupIndia