राष्ट्रीय स्कूल गेम्स : फेंसिंग के सेबर इवेंट में मेजबान ने जीता स्वर्ण
अमर उजाला ब्यूरो जम्मू। 67वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में सोमवार से फेंसिंग के मुकाबले शुरू हुए। पहले दिन मेजबान जम्मू-कश्मीर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेबर इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। फेंसिंग के अंडर-19 आयुवर्ग में यह मुकाबले जम्मू विश्वविद्यालय के जिम्नेजियम हॉल में करवाए जा रहे हैं। सोमवार को फेंसिंग के अंडर-19 बॉयज सेबर इवेंट में जम्मू-कश्मीर ने स्वर्ण पदक जीतकर सफर की शुरुआत की। पदक विजेता टीम में हर्षित कोहली, अनुभव शर्मा, वत्सल गंडोत्रा और अमीश शर्मा मौजूद थे। हरियाणा ने रजत, जबकि पंजाब और गुजरात ने कांस्य पदक अपने नाम किया। अंडर-19 गर्ल्स वर्ग के ईपे वर्ग में महाराष्ट्र ने स्वर्ण पदक जीता। सीबीएसई वेल्फेयर स्पोर्ट्स आर्गेनाइजेशन ने रजत, जबकि आईबीएसएसओ और करेला ने कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में युवा सेवा और खेल विभाग के प्रमुख सचिव सरमद हफीज मौजूद थे। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। राष्ट्रीय स्तर पर जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रदेश में खेल की बुनियादी सुविधाओं में वृद्धि और कोचिंग मानक में उत्कृष्टता की तस्वीर है। उन्होंने कहा कि पिछले साल जम्मू-कश्मीर में 60 लाख युवाओं ने विभिन्न खेल गतिविधियों में हिस्सा लिया था। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2023, 02:39 IST
राष्ट्रीय स्कूल गेम्स : फेंसिंग के सेबर इवेंट में मेजबान ने जीता स्वर्ण #NationalSchoolGames #ShineupIndia