Jammu News: खेल गांव नगरोटा में अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता, जम्मू ने गांधी नगर को एक रन से हराकर जीता फाइनल
संवाद न्यूज एजेंसीजम्मू। जम्मू ने गांधीनगर को सात विकेट से हराकर अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता का विजेता बना। युवा सेवा और खेल विभाग की ओर से आयोजित अंतर क्षेत्रीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता मेंं खेल गांव नगरोटा में वीरवार को लड़कों के अंडर-19 क्रिकेट का फाइनल मुकाबला जम्मू और गांधीनगर के बीच हुआ। जम्मू ने पांच विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए। राहुल ने सर्वाधिक 47 रन का योगदान दिया। गांधीनगर की टीम सात विकेट के नुकसान पर 93 रन बना पाई और जीत से एक रन पीछे रह गई। आशुतोष ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। जम्मू के लिए सूजल ने तीन विकेट झटके। डीवाईएसएसओ जम्मू सुखदेव राज शर्मा ने विजेताओं और उपविजेताओं को ट्रॉफी देकर सराहना की।दूसरी ओर, एमए स्टेडियम में सभी आयु वर्गों में लड़कों और लड़कियों के लिए साफ्ट टेनिस के मुकाबले हुए। लगभग 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। अंडर-14 लड़कों में हरिकेश दत्त ने स्वर्ण, केसी पब्लिक स्कूल के आदित्य शर्मा ने रजत और डीपीएस के विहान व एसपी स्मार्ट पब्लिक स्कूल के रहमनदीप ने कांस्य पदक जीता। फाइनल में हरिकेश ने टाइब्रेक में आदित्य को 7-5 और अंडर-17 में जेएम पब्लिक स्कूल के शुलिन कौल ने टाइब्रेक में सोहम भट को 7-5 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। केसी पब्लिक स्कूल के सोमभट ने रजत, डीबीएम स्कूल के आदर्श गुप्ता और डीपीएस के मदविंदर ने कांस्य पदक जीता। लड़कियों के फाइनल में जीडी गोयंका स्कूल की अंतकिशा ने निर्णायक मुकाबले में शेमिया भट को 4-3 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। केसी पब्लिक स्कूल की शेमिया भट ने रजत और सेंट जेवियर स्कूल की आकाशी शर्मा ने कांस्य पदक पाया। पदक समारोह में वाईएसएस के एसओ निदेशालय शिवनंदन सिंह मनकोटिया के साथ-साथ सभी अधिकारी उपस्थित रहे।टूर्नामेंट का आयोजन निदेशक युवा सेवा एवं खेल जेके यूटी सुभाष चंदर छिब्बर (जेकेएएस) के संरक्षण में संयुक्त निदेशक युवा सेवा एवं खेल जम्मू सुरम चंद शर्मा (जेकेएएस) के मार्गदर्शन और डीवाईएसएसओ जम्मू सुखदेव राज शर्मा की समग्र देखरेख में किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2023, 02:21 IST
Jammu News: खेल गांव नगरोटा में अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता, जम्मू ने गांधी नगर को एक रन से हराकर जीता फाइनल #Nagrota #Cricket #JammuWin #ShineupIndia