city-and-states

पहले छह माह में शिशु के लिए मां का दूध अमृत के सामान : सुनीता

संवाद न्यूज एजेंसी करनाल। नागरिक अस्पताल के एसएनसीयू (विशेष नवजात शिशु चिकित्सा यूनिट) में राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह का छठा दिन रहा। सोमवार को कंगारू मदर केयर से सुनीता ने एसएनसीयू विंग की वात्सल्य वाटिका में मौजूद माताओं को बच्चों को दूध पिलाने का तरीका सिखाया और बताया कि पहले छह माह में शिशु के लिए मां का दूध अमृत के समान होता है। केएमसी से पिंकी व सुमन ने परिजनों को बताया कि उनसे कहें कि मां का दूध शुरू करवाने में मदद करें। बच्चे को कुछ और न दें जैसे कि शहद, गुड़, चीनी, घुट्टी या मीठा पानी आदि। आपका दूध आपके बच्चे के पूर्ण विकास के लिए पर्याप्त है। आपका बच्चा आपके स्तनों से बार-बार दूध पीएगा तो आपका दूध अधिक बनेगा, क्योंकि बार-बार पीने से दूध की मात्रा अधिक हो जाती है। स्तनपान 24 घंटे में कम से कम 8 से 10 बार करवाएं, इससे आपका दूध अधिक मात्रा में बनेगा। वहीं रात को भी स्तनपान करवाना चाहिए। दूध पिलाते हुए बच्चे के साथ प्यार से बात करती रहें। इससे उसका दिमाग तेज होगा। छह माह तक मां के दूध से बच्चे को पूरा आहार मिलता है। इसमें आहार, पानी और बीमारी से बचाव के तत्व होते हैं। आपके बच्चे के लिए इससे बढि़या और कुछ भी नहीं है। इसलिए छह माह तक अपने बच्चे को केवल अपना ही दूध पिलाएं। इस मौके पर सुरजीत, बबीता, रीना, रजनी, तृप्ता, अनीता, पारुल, दीक्षा, रेखा, निशा व पूजा शर्मा मौजूद रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2023, 02:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पहले छह माह में शिशु के लिए मां का दूध अमृत के सामान : सुनीता #Mother'sMilkIsLikeNectarForTheBabyInTheFirstSixMonths:Sunita #ShineupIndia