Ambala News: मास्टरमाइंड मोगली को भेजा जेल, अब मोनू राणा से पूछताछ की तैयारी
अंबाला। जहरीली शराब मामले के मास्टरमाइंड अंकित उर्फ मोगली को छह दिन की रिमांड खत्म होने पर सोमवार को अंबाला पुलिस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। साथ ही पुलिस ने अब मोगली के पार्टनर रहे गैंगस्टर मोनू राणा को प्रोडक्शन वारंट पर लेने की तैयारी कर ली है, जो जहरीली शराब कांड में अहम कड़ी है, उसने ही मोगली को किराए पर बंद पड़ी फैक्ट्री दिलाई थी, ताकि उसमें शराब का कारोबार शुरू हो सके। फिलहाल मोनू राणा को कुरुक्षेत्र जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर यमुनानगर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। उधर, अब यमुनानगर पुलिस भी इस मामले में अंकित उर्फ मोगली को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है, कारण कि जहरीली शराब से सबसे अधिक मौत यमुनानगर में ही हुई है। जहरीली शराब से यमुनानगर में छह मौतों के बाद पुलिस ने अंबाला में धनौरा-बिंजलपुर से नकली शराब की अवैध फैक्ट्री पकड़ी थी, लेकिन इससे पहले ही फैक्ट्री से यमुनानगर में 200 पेटी शराब की आपूर्ति की गई थी, जिसे पीने के बाद अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस टीमों ने मामले में अंबाला और यमुनानगर से अब तक मास्टरमाइंड मोगली समेत करीब 29 लोगों को गिरफ्तार किया है। पूरे प्रकरण का खुलासा करने के बाद अब इसकी नई-नई परतें सामने आ रही हैं। जहरीली शराब फैक्ट्री के मास्टरमाइंड मोगली ने कुरुक्षेत्र जेल में बंद गैंगस्टर मोनू राणा संग मिलकर इसकी शुरुआत की थी। खास बात यह है कि गैंगस्टर ने ही मोगली को बंद पड़ी फैक्ट्री दिलाया था, जिसमें शराब का कारोबार शुरू किया। मामले में मोनू राणा को यमुनानगर पुलिस टीम ने प्रोडक्शन वारंट पर लिया है, जबकि मोगली को अंबाला पुलिस ने छह दिन के रिमांड पर लिया था, जिससे पूछताछ के बाद उसे अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अभी तक की जांच में सामने आया है कि शराब ठेकेदारों के संपर्क में गैंगस्टर मोनू राणा और मास्टरमाइंड अंकित उर्फ मोगली था। दोनों की मिलीभगत से ही जहरीली शराब बनाने का पूरा खेल रचा गया था।अंबाला पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले में मोगली से कई अहम खुलासे हुए हैं, जिसके बाद अब गैंगस्टर मोनू राणा को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएगी। दूसरी ओर यमुनानगर पुलिस मोगली को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करेगी। जहरीली शराब प्रकरण में यूपी जाएगी पुलिस टीमपुलिस सूत्रों के अनुसार, जहरीली शराब फैक्ट्री के मास्टरमाइंड अंकित उर्फ मोगली से पूछताछ में यूपी के एक आरोपी की भी जानकारी मिली है, हालांकि यह खुलासा नहीं किया गया कि वह कौन और कहां से है। बताया जा रहा है कि जल्द ही उसे काबू करने के लिए पुलिस की टीम यूपी में छापामारी कर सकती है। इससे पहले अंबाला पुलिस की ओर से मामले में सभी आरोपियों को काबू करने का दावा किया गया था। वर्ष-2021 में भी शराब की अवैध फैक्ट्री संचालन में काबू हुआ था मास्टरमाइंडवर्ष-2021 में कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में पुलिस ने एक गाड़ी पकड़ी थी, जिसमें शराब बरामद की गई थी। जांच में पता चला था कि अंबाला के साहा स्थित फैक्ट्री से इसकी आपूर्ति की गई है। इसके बाद फैक्ट्री में पुलिस की छापामारी में आरोपी अंकित उर्फ मोगली सहित अन्य को काबू किया गया था। कुरुक्षेत्र जेल में अंकित उर्फ मोगली की मुलाकात मोनू राणा से हुई थी,
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2023, 02:38 IST
Ambala News: मास्टरमाइंड मोगली को भेजा जेल, अब मोनू राणा से पूछताछ की तैयारी #MastermindMowgliSent #ShineupIndia