city-and-states

Nainital News: जेसीबी चली, मलबे में तब्दील हुए छह घर

नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल की भूमि पर अतिक्रमण ध्वस्तीकरण अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। जेसीबी मशीन और सौ से ज्यादा मजदूराें के सहयोग से प्रशासन ने छह से सात घरों को मलबे के ढेर में तब्दील कर दिया। पूरे दिन प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।बता दे कि हाईकोर्ट की ओर से बीडी पांडे अस्पताल भूमि पर अतिक्रमण ध्वस्त करने के निर्देश के बाद प्रशासन की टीम जुटी हुई है। लोगों की ओर से तीन दिन स्वयं अतिक्रमण हटाने के बाद रविवार से प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण तोड़ना शुरू किया था। काम में तेजी लाने के लिए अब जेसीबी से ध्वस्तीकरण किया जा रहा है। सोमवार सुबह से ही एडीएम शिवचरण द्विवेदी, एसपी जगदीश चंद्रा के नेतृत्व में प्रशासन व पुलिस टीम की मौजूदगी में जेसीबी और सौ से ज्यादा मजदूराें की मदद से ध्वस्तीकरण किया गया। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि छह भवन पूर्ण रूप से ध्वस्त किए हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 19, 2023, 02:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nainital News: जेसीबी चली, मलबे में तब्दील हुए छह घर #JCBRanOver #SixHousesTurnedIntoDebris #ShineupIndia