Karnal News: आईटी हेड पर हमला, हालत गंभीर
इंद्री। नवियाबाद स्थित प्राइवेट कंपनी में हाजिरी लगाने के मुददे पर आईटी हेड और स्टाफ के बीच विवाद हो गया। स्टाफ ने आईटी हेड पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें आईटी हेड गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। गोरगढ़ गांव निवासी जगजीत सिंह ने बताया कि 15 नवंबर को कंपनी में कार्यरत गुरप्रीत सिंह और जगजीत सिंह ने 7:15 बजे नीरज शर्मा और विनोद शर्मा को कांफ्रेंस कॉल की। जिसमें गुरप्रीत सिंह ने कंपनी में उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर बातचीत की। कांफ्रेंस में पूछा गया कि सभी की हाजिरी ऑनलाइन मशीन पर पंच होती है या नहीं। जगजीत सिंह ने कहा कि स्टाफ और साइट फ्लाइंग का पंच नहीं लगता था। जिसके बाद गुरप्रीत सिंह ने जगजीत सिंह को स्टाफ की हाजिरी लगाने की जिम्मेदारी सौंपी। 16 नवंबर को जगजीत सिंह दफ्तर में पहुंचा और सभी की उपस्थिति दर्ज कराई। उसके बाद कंपनी में यसपाल राणा और उसके साथी नवीन राणा, आशु राणा, राहुल, मोनी, भंवर सिंह, अमित, मोहित, विश्व राणा, गौरव, यसपाल आदि पहुंचे। यसपाल ने ऑफिस के अंदर सभी की हाजिरी रजिस्टर में खुद लगा दी। जबकि उसके साथी ऑफिस के बाहर खड़े थे। आरोप है कि कंपनी के सदस्यों ने ऑनलाइन पंच करने से इंकार कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2023, 02:33 IST
Karnal News: आईटी हेड पर हमला, हालत गंभीर #ITHeadAttacked #ConditionCritical #ShineupIndia