Cricket: रिकॉर्ड समय में बनेगा बनारस का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, जय शाह-राजीव शुक्ला ने किया निरीक्षण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को अगले साल के अंत तक अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम की सौगात मिल जाएगी। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह यूपी का पहला क्रिकेट स्टेडियम होगा जिसका संचालन बीसीसीआई (बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया) करेगा। राजातालब स्थित गंजारी में 400 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले स्टेडियम में एक साथ 30 हजार दर्शक बैठकर क्रिकेट का लुत्फ उठा सकेंगे। क्रिकेट स्टेडियम के लिए प्रस्तावित जमीन का शुक्रवार को बीसीसीआई के सचिव जयशाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम एस राजलिंगम ने जमीन के बारे में जानकारी दी। बीसीसीआई के दोनों अधिकारी करीब 15 मिनट तक डीएम से स्टेडियम के बाबत विभिन्न मुद्दों पर जानकारी लेते रहे। वहीं हरसोस गांव के किसान देवनाथ ने बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला से मकान की क्षतिपूर्ति नहीं मिलने की शिकायत की। ये भी पढ़ें: 'सरकार कर रही साजिश, मैं डरने वाला नहीं', जमानत पर जेल से बाहर आते ही अफजाल अंसारी ने भरी हुंकार यूपी का तीसरा और पूर्वांचल का पहला क्रिकेट स्टेडियम बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने राजातालाब के तहसीलदार को मामले में जांच कर कार्रवाई करने को कहा। इससे पहले भी दोनों अधिकारी तकनीकी विशेषज्ञों की टीम के साथ प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण कर चुके हैं। यूपी के तीसरे और पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी वाराणसी दौरे पर रख सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 28, 2023, 17:35 IST
Cricket: रिकॉर्ड समय में बनेगा बनारस का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, जय शाह-राजीव शुक्ला ने किया निरीक्षण #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #CricketStadiumInVaranasi #VaranasiCricketStadium #VaranasiNews #Cricket #Bcci #ShineupIndia