cricket

Asian Games: पहली बार एशियाई खेलों में खेलेगी भारतीय क्रिकेट टीम, पुरुष-महिला टीमों के भाग लेने पर लगी मुहर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की शीर्ष परिषद ने शुक्रवार को सितंबर-अक्टूबर 2023 में हांगझोऊ एशियाई खेलों के लिए पुरुष और महिला टीमों की भागीदारी को मंजूरी दे दी। एशियाई खेल इस साल 23 सितंबर से आठ अक्तूबर तक चीन में होंगे। क्रिकेट को मल्टी-स्पोर्ट इवेंट में शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई महिलाओं में तो अपनी मजबूत टीम भेजेगा, लेकिन पुरुषों में 'बी' टीम को भेजा जा सकता है। एशियाई खेलों में क्रिकेट केवल दो बार खेला गया है। दोनों संस्करणों में भारतीय क्रिकेट टीम ने भाग नहीं लिया। भारत की मुख्य पुरुष टीम इसलिए भी टूर्नामेंट नहीं जा सकती, क्योंकि पांच अक्तूबर से वनडे विश्व कप का आयोजन होना है और एशियाई खेलों का समापन आठ अक्तूबर को होगा। बीसीसीआई ने एक पत्र में कहा कि व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर को देखते हुए एशियाई खेलों में टीम को उतारना मुश्किल होगा। पुरुष और महिला दोनों स्पर्धाओं में भारत स्वर्ण जीतने का प्रबल दावेदार होगा। तीसरी बार एशियाई खेलों में क्रिकेट बीसीसीआई ने कहा, "प्रभावी योजना, बातचीत और समन्वय के माध्यम से बीसीसीआई का लक्ष्य चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करना है। साथ ही भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में एक टीम को मैदान में उतारकर राष्ट्रीय हित में योगदान देना है।" यह तीसरा अवसर होगा तब एशियाई खेलों में क्रिकेट का आयोजन होगा। इससे पहले 2010 और 2014 में इस खेल को जगह मिली थी। शिखर धवन हो सकते हैं भारतीय टीम के कप्तान 2010 और 2014 में बीसीसीआई ने अन्य प्रतिबद्धताओं के कारण टीम नहीं भेजी थी। इस बार पुरुषों की स्पर्धा भारत की विश्व कप तैयारियों के साथ ही होगी इसलिए इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में दूसरे दर्जे की टीम के हिस्सा लेने की उम्मीद है। भारतीय बी टीम की कप्तानी के लिए शिखर धवन के नाम की चर्चा हो रही है।पुरुषों की क्रिकेट प्रतियोगिताओं में बांग्लादेश और श्रीलंका ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता है और महिलाओं में पाकिस्तान को दोनों बार सफलता मिली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 07, 2023, 20:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Asian Games: पहली बार एशियाई खेलों में खेलेगी भारतीय क्रिकेट टीम, पुरुष-महिला टीमों के भाग लेने पर लगी मुहर #CricketNews #International #IndianCricketTeam #AsianGames #CricketInAsianGames #AsianGames2023 #Bcci #IndianMensCricketTeam #IndianWomenCricketTeams #ShineupIndia