Varanasi Stadium: देश को मिलेगा 54वां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, आज पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में एक क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। यह देश का 54वां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा। अब तक भारत में 53 अलग-अलग स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन हो चुका है। हालांकि, इनमें से कुल स्टेडियम अब बंद हो चुके हैं और कुछ स्टेडियम में मरम्मत का काम चल रहा है। पीएम मोदी जब स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे तो सचिन तेंदुलकर सहित कई क्रिकेटर भी मौजूद रहेंगे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने एक फोटो शेयर कर बताया कि वह वाराणसी में क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास में शामिल होने जा रहे हैं। इस फोटो में रवि शास्त्री के साथ सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और दिलीप वेंगसरकर को भी देखा जा सकता है। रवि शास्त्री ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा "वाराणसी यात्रा, मुंबई और भारत के महान लोगों और सहकर्मियों के बीच रहना बहुत अच्छा है। यहां बस कुछ अंतरराष्ट्रीय रन और विकेट हैं। जीवन भर की तस्वीर, शानदार यादें।" वाराणसी के गंजारी में 450 करोड़ रुपये की लागत से स्टेडियम बनाया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के शिलान्यास समारोह में क्रिकेट जगत के दिग्गज आएंगे। सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, रवि शास्त्री सहित तमाम क्रिकेट खिलाड़ी आ रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी के मुताबिक, शिलान्यास समारोह के बाद क्रिकेट के दिग्गज श्री काशी विश्वनाथ धाम का दर्शन-पूजन करेंगे। Varanasi bound. Great to be amongst Greats and colleagues for Mumbai and India. Just a few international runs and wickets there. Pic of a lifetime. Gr8 memories. @sachin_rt @BCCI 🇮🇳🙏 pic.twitter.com/AowpVZ2l1C — Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) September 23, 2023 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसके अलावा स्टेडियम के निर्माण पर बीसीसीआई 330 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इस स्टेडियम की विषयगत वास्तुकला भगवान शिव से प्रेरणा लेती है, जिसमें अर्धचंद्राकार छत के कवर, त्रिशूल के आकार की फ्लडलाइट्स, घाट सीढ़ियों पर आधारित बैठने की व्यवस्था और अग्रभाग पर बिल्विपत्र के आकार की धातु की चादरों के डिजाइन विकसित किए गए हैं। स्टेडियम की क्षमता 30,000 दर्शकों की होगी। शिलान्यास समारोह में तेंदुलकर, गावस्कर, शास्त्री, वेंगसरकर जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद रहेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस कार्यक्रम में अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह सहित बीसीसीआई के प्रमुख लोग भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा शिलान्यास समारोह में कई दिग्गज खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है। कानपुर और लखनऊ के बाद यह उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 23, 2023, 11:31 IST
Varanasi Stadium: देश को मिलेगा 54वां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, आज पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास #CricketNews #National #VaranasiStadium #ShineupIndia