IND Squad vs AUS: अंतिम दो टेस्ट के लिए आज हो सकता है टीम का एलान, केएल राहुल पर होगा बड़ा फैसला
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का एलान रविवार (19 फरवरी) को हो सकता है। इससे पहले शुरुआती दो टेस्ट के लिए टीम चुनी गई थी। कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम ने नागपुर और दिल्ली टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद शिवसुंदर दास ने कुछ दिनों के लिए चयन समिति की कमान संभाली है। वह टीम का चयन करेंगे। टेस्ट के अलावा तीन वनडे की सीरीज के लिए भी टीम का एलान हो सकता है। रविवार को रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन का भी समापन हो गया। सौराष्ट्र ने फाइनल में बंगाल को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। टीम चयन में रणजी के प्रदर्शन को भी देखा जाएगा। शुरुआती दो टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल को बाहर किया जा सकता है। वहीं, रणजी फाइनल में नौ विकेट लेने वाले जयदेव उनादकट की वापसी हो सकती है। पहले टेस्ट के बाद उन्हें रणजी फाइनल खेलने के लिए छोड़ दिया गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 19, 2023, 12:45 IST
IND Squad vs AUS: अंतिम दो टेस्ट के लिए आज हो सकता है टीम का एलान, केएल राहुल पर होगा बड़ा फैसला #CricketNews #International #IndVsAus #IndiaSquadVsAustralia #IndVsAusSeries #KlRahul #SarfarazKhan #MayankAgarwal #JaspritBumrah #BcciSelectionCommittee #TeamIndia #Bcci #ShineupIndia