cricket

WC: IPL की सात फ्रेंचाइजी से चुने गए विश्व कप के लिए 15 सितारे, कप्तान-उपकप्तान की टीम के सबसे ज्यादा खिलाड़ी

आगामी वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। 15 सदस्यीय टीम इंडिया में ज्यादातर वही सितारे हैं जो एशिया कप में खेल रहे हैं। एशिया कप के लिए गई टीम में 18 खिलाड़ी थे। इसमें से संजू सैमसन, प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा का चयन वर्ल्ड कप की टीम में नहीं हुआ। जो 15 खिलाड़ी चुने गए हैं, वह आईपीएल की सात फ्रेंचाइजी से हैं। उसमें भी कप्तान रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस और उपकप्तान हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस का दबदबा रहा है। इन दो टीमों से सबसे ज्यादा खिलाड़ी वर्ल्ड कप स्क्वॉड में चुने गए हैं। आइए जानते हैं..

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2023, 13:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




WC: IPL की सात फ्रेंचाइजी से चुने गए विश्व कप के लिए 15 सितारे, कप्तान-उपकप्तान की टीम के सबसे ज्यादा खिलाड़ी #CricketNews #International #IndiaOdiWorldCupSquad2023 #TeamIndia #IplPlayersInWorldCup2023 #IccWorldCup #IccWorldCup2023 #TeamIndiaAnnounced #TeamIndia15Players #RohitSharmaCaptain #ShineupIndia