IND vs PAK: सुपर-4 में रविवार को पूरा नहीं हो सका भारत-पाकिस्तान मैच, अब रोहित की टीम के लिए क्या हैं समीकरण?
एशिया कप के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान का मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार (10 सितंबर) को शुरू हुआ। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना लिए थे, उसी समय बारिश ने मैच में खलल डाल दिया। उसके बाद मैच शुरू नहीं हो पाया। अब यह मुकाबला सोमवार (11 सितंबर) को पूरा होगा। एशिया कप के मौजूदा संस्करण में सिर्फ दो मैचों के लिए रिजर्व डे है, इनमें एक यह मुकाबला भी शामिल है। भारत-पाकिस्तान के इस मैच के अलावा फाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है।ऐसे में सोमवार को दोनों टीमें वहीं से खेलना शुरू करेंगी जिस जगह आज मैच को रोका गया। भारतीय टीम 24.1 ओवर से आगे खेलना शुरू करेगी। मुकाबला 50-50 ओवर का ही होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 10, 2023, 19:19 IST
IND vs PAK: सुपर-4 में रविवार को पूरा नहीं हो सका भारत-पाकिस्तान मैच, अब रोहित की टीम के लिए क्या हैं समीकरण? #CricketNews #International #IndVsPak #IndVsPakMatch #IndiaVsPakistan #IndiaVsPakistanMatch #AsiaCup2023 #AsiaCup #IndVsPakRain #ShineupIndia