IND vs PAK Weather: फैंस के लिए बुरी खबर! फिर रद्द हो सकता है भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, ऐसा रहेगा मौसम का हाल
एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रविवार (10 सितंबर) को होना है। दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट में यह दूसरा मैच होगा। इससे पहले दो सितंबर को ग्रुप राउंड में बारिश के कारण मैच रद्द हो गया था। भारतीय टीम को तो बल्लेबाजी करने का मौका मिल गया था, लेकिन पाकिस्तान की पारी भी शुरू नहीं हो पाई थी। अब प्रशंसक उम्मीद लगा रहे हैं कि रविवार को उन्हें पूरा मैच देखने को मिले। हालांकि, उनकी उम्मीदों को झटका लग सकता है। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला श्रीलंका की राजधानी कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। कोलंबो में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। यहां तक कि उससे मैचों की मेजबानी वापस लेने की भी बात हो रही थी। माना जा रहा था कि मैचों को हंबनटोटा या दांबुला में शिफ्ट कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब एशिया कप के बचे सारे मुकाबले यहीं खेले जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2023, 20:54 IST
IND vs PAK Weather: फैंस के लिए बुरी खबर! फिर रद्द हो सकता है भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, ऐसा रहेगा मौसम का हाल #CricketNews #International #IndVsPak #IndVsPakWeather #IndVsPakColombo #IndVsPakRain #IndVsPakRainForecast #IndiaVPakistan #AsiaCup2023 #IndVsPakColomboWeather #ShineupIndia