IND vs PAK: भारत की पारी में छाए ईशान और हार्दिक, अफरीदी के आगे शीर्ष क्रम ढहा; बारिश के कारण मैच रद्द
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का बहुप्रतीक्षित मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में शनिवार (दो सितंबर) को बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। भारत को बल्लेबाजी का मौका तो मिला, लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाज पवेलियन में ही रह गए। मैच पूरा नहीं होने के कारण दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिए गए। पाकिस्तान के दो मैच में तीन अंक हो गए और वह सुपर-4 में पहुंच गया। वहीं, भारत के एक मैच में एक है। उसे चार सितंबर को नेपाल के खिलाफ खेलना है और टीम इंडिया को सुपर-4 में पहुंचने के लिए हर हाल में उस मुकाबले को जीतना होगा। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। वह 48.5 ओवर में 266 रन पर सिमट गई। इसके बाद पाकिस्तान की पारी बारिश के कारण शुरू नहीं हो पाई। अंपायरों ने काफी देर इंतजार करने के बाद दोनों कप्तानों से बात की और मैच को रद्द घोषित कर दिया।हार्दिक पांड्या (87) और ईशान किशन (82) के बीच पांचवें विकेट पर 138 रन की रिकॉर्ड साझेदारी से भारत ने एशिया कप मुकाबले में शनिवार को पाकिस्तान को 267 रन की चुनौती दी। शाहीन शाह आफरीदी की अगुवाई में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने सभी दस विकेट अपने नाम किए। शाहीन ने 35 रन देकर चार विकेट लिए। उनके अलावा हारिस रउफ और नसीम शाह ने तीन-तीन विकेट लिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2023, 22:37 IST
IND vs PAK: भारत की पारी में छाए ईशान और हार्दिक, अफरीदी के आगे शीर्ष क्रम ढहा; बारिश के कारण मैच रद्द #CricketNews #International #IndiaVsPakistan #IshanKishan #HardikPandya #ShaheenAfridi #AsiaCup #AsiaCup2023 #IndiaVsPakistanScore #IndVsPak #ShineupIndia