IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ईशान के क्रम को लेकर दुविधा, पांचवें स्थान पर कभी नहीं की बल्लेबाजी
केएल राहुल की अनुपस्थिति में ईशान किशन एशिया कप में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ दो सितंबर को होने वाले भारत के पहले मैच से पूर्व इस बाएं हाथ के बल्लेबाज के बल्लेबाजी क्रम को लेकर असमंजस बरकरार है। राहुल एशिया कप के पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और ऐसे में किशन को सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी उतारा जा सकता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की पिछली वनडे सीरीज में उन्होंने शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज किया था और अपना अच्छा प्रभाव छोड़ा था। किशन ने उस सीरीज के तीन मैचों में 61.33 की औसत से 184 रन बनाए थे। उन्होंने 52, 55 और 77 रन की अर्धशतकीय पारियां खेली थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2023, 22:36 IST
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ईशान के क्रम को लेकर दुविधा, पांचवें स्थान पर कभी नहीं की बल्लेबाजी #CricketNews #International #IndVsPak #AsiaCup2023 #DilemmaRegarding #IshanKishan #BattingPosition #BeforeMatch #Against #Pakistan #ShineupIndia