cricket

IND vs PAK: कभी मियांदाद बने मेंढक तो कभी गंभीर से भिड़े अफरीदी, जानें भारत-पाकिस्तान मैच के सात बड़े विवाद

एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मैच खेला जाएगा। पांच साल बाद वनडे एशिया कप में दोनों देश आमने-सामने होंगे। इससे पहले इस फॉर्मेट के एशिया कप में दोनों सितंबर 2018 में आमने-सामने आए थे। तब भारत ने दुबई में खेले गए मैच में पाकिस्तान को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी थी। दोनों टीमें जब मैदान पर भिड़ती हैं, तो हर हाल में जीत हासिल करना चाहती हैं। इसी कड़ी में कभी-कभी खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी भी देखने को मिल जाती है। खिलाड़ी आपस में भिड़ जाते हैं और यह क्रिकेट का हिस्सा होता है। ऐसे में आईए जानते हैं भारत-पाक खिलाड़ियों के बीच हुए कुछ बड़े विवादों के बारे में।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2023, 08:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IND vs PAK: कभी मियांदाद बने मेंढक तो कभी गंभीर से भिड़े अफरीदी, जानें भारत-पाकिस्तान मैच के सात बड़े विवाद #CricketNews #International #IndVsPak #AsiaCup2023 #7MostControversialMoments #IndiaPakistanControversialMoments #HistoryOfCricket #IndiaVsPakistan #ShineupIndia