cricket

IND vs NEP Preview: एशिया कप के सुपर-4 में जगह बनाने उतरेगा भारत, नेपाल के खिलाफ शीर्ष क्रम पर नजर

भारतीय टीम सोमवार को वनडे एशिया कप के ग्रुप मुकाबले में नेपाल के खिलाफ खेलेगी। भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार नेपाल के खिलाफ कोई मैच खेलेगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया नेपाल पर बड़ी जीत दर्ज करने के साथ सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करना चाहेगी। पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पिछला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। नेपाल के खिलाफ भी मैच पर भी बारिश का साया है। नेपाल की टीम को अपने पिछले मैच में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, अगले मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों शाहीन शाह आफरीदी और हारिस राउफ ने भारत के शीर्ष क्रम को सस्ते में समेट दिया था। रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखाई दिए थे। पाकिस्तान के खिलाफ भारत का स्कोर एक समय 4 विकेट पर 66 रन था, लेकिन इसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने टीम की पारी को संभाल लिया था। हालांकि, बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2023, 08:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IND vs NEP Preview: एशिया कप के सुपर-4 में जगह बनाने उतरेगा भारत, नेपाल के खिलाफ शीर्ष क्रम पर नजर #CricketNews #International #AsiaCup2023 #IndVsNep #ShineupIndia