cricket

IND vs NEP Weather: फिर रद्द होगा भारत का मैच? पाकिस्तान के बाद नेपाल के खिलाफ मुकाबले पर भी बारिश का साया

एशिया कप का पांचवां मुकाबला भारत और नेपाल के बीच कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। ग्रुप-ए में यह मैच भारत के लिए करो या मरो वाला है। उसे अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ एक अंक से संतोष करना पड़ना था। कैंडी में बारिश के कारण पाकिस्तान की पारी नहीं हो पाई थी। मैच को रद्द घोषित किया गया था। इस कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले थे। पाकिस्तान की टीम दो मैच में तीन अंक के साथ सुपर-4 में पहुंच गई। वहीं, भारतीय टीम अधर में लटक गई। पाकिस्तान के खिलाफ ईशान किशन और हार्दिक पांड्या को छोड़कर सभी बल्लेबाज फेल रहे। नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया की नजर दमदार वापसी करने पर है। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के पहले मैच में नेपाल को 238 रन से करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में उसके लिए भारत का सामना करना आसान नहीं होगा। हालांकि, इस मुकाबले से पहले प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है। एक बार फिर से टीम इंडिया के मैच में बारिश खलल डाल सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 03, 2023, 16:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IND vs NEP Weather: फिर रद्द होगा भारत का मैच? पाकिस्तान के बाद नेपाल के खिलाफ मुकाबले पर भी बारिश का साया #CricketNews #International #AsiaCup2023 #IndiaVsNepal #IndVsNepAsiaCup2023PitchReport #IndVsNepAsiaCupWeatherReport #IndVsNepKandyMatch #IndiaVsNepalKandyWeather #KandyPitchReport #PallekeleCricketStadiumStadiumPitchReportIn #ShineupIndia