IND vs AUS: ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे, विश्व कप के शुरुआती मैचों से भी हुए बाहर
बाएं हाथ में फ्रैक्चर के कारण ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे। इसके अलावा वह विश्व कप के पहले चरण में नहीं खेल सकेंगे और टूर्नामेंट के बाकी हिस्से में भी उनका खेलना संदिग्ध है। उनके नहीं होने से से फॉर्म में चल रहे मार्नस लाबुशेन के लिए रास्ते खुल गए हैं। हेड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान तेज गेंदबाज गेराल्ड कोत्जी की गेंद बाएं दस्ताने पर लगी थी। मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बताया कि हेड भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज नहीं खेल सकेंगे। उन्हें ऑपरेशन की जरूरत नहीं है, लेकिन विश्व कप टीम में उन्हें शामिल करने के जोखिम पर आस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं को विचार करना होगा। मैकडोनाल्ड ने कहा, ''अच्छी बात यह है कि उन्हें सर्जरी की जरूरत नहीं है। वह कुछ समय के लिये बाहर रहेगा और पहले चरण में नहीं खेल सकेंगे। हमें अंतिम 15 पर फैसला लेना है, लेकिन मैं समय सीमा नहीं बता सकता।'' ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापस आ चुके हैं सीनियर खिलाड़ी भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है। नियमति कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल को चुना गया है। कमिंस, स्मिथ, स्टार्क और मैक्सवेल चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए थे। 18 सदस्यीय टीम में चोटिल ट्रेविस हेड को नहीं शामिल किया गया है। ट्रेविस हेड की जगह लेने वाले मार्नश लाबुशेन को टीम में रखा गया है। सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 18, 2023, 22:35 IST
IND vs AUS: ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे, विश्व कप के शुरुआती मैचों से भी हुए बाहर #CricketNews #International #IndVsAus #TravisHead #TravisHeadInjury #TravisHeadInjured #IndiaVsAustralia #IndiaVsAustraliaOdi #IndiaVsAustraliaSeries #WorldCup #WorldCup2023 #CricketWorldCup #ShineupIndia