cricket

IND vs AUS: वनडे में फेल इस बैटर का दो मैच खेलना तय, कोच द्रविड़ ने की पुष्टि, रोहित-विराट को लेकर कही यह बात

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपने वनडे फॉर्म को लेकर आलोचकों के निशाने पर हैं। सूर्या का जिस तरह का फॉर्म टी20 में रहा है, वनडे में ठीक इसके उलट है। सूर्या ने टी20 में 46.02 की औसत और 172.7 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वहीं, वनडे में उनका औसत 24.41 और स्ट्राइक रेट 99.81 का है। उनका चयन विश्व कप की टीम में भी हुआ है। ऐसे में वह चर्चा का विषय बने हुए हैं। हालांकि, सूर्या को एशिया कप में सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 21, 2023, 18:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IND vs AUS: वनडे में फेल इस बैटर का दो मैच खेलना तय, कोच द्रविड़ ने की पुष्टि, रोहित-विराट को लेकर कही यह बात #CricketNews #International #IndVsAusOdiSeries #SuryakumarYadav #ToPlay #TwoMatches #Coach #RahulDravid #Confirms #SaidThis #ShineupIndia