IND vs AUS: हिटमैन के नाम नया कीर्तिमान, गेल का यह रिकॉर्ड तोड़ने से तीन कदम दूर, अफरीदी-मैकुलम भी आसपास नहीं
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच राजकोट में खेला जा रहा है। हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कीर्तिमान रच दिया है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 550 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 451वें मैच की 471वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। उनके आसपास कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं है। भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट + वनडे + टी20) में 359 छक्के लगाए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2023, 19:11 IST
IND vs AUS: हिटमैन के नाम नया कीर्तिमान, गेल का यह रिकॉर्ड तोड़ने से तीन कदम दूर, अफरीदी-मैकुलम भी आसपास नहीं #CricketNews #International #IndVsAus3rdOdi #RohitSharma #NewWorldRecord #MostSixesInInternationalCricket #ChrisGayle #Record #Afridi #Mccullum #ShineupIndia