Bareilly News: ऐसी रफ्तार रही तो दिवाली तक गड्ढामुक्त नहीं हो पाएंगी सड़कें
बरेली। वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंत में जिन सड़कों को गड्ढामुक्त करने की मंजूरी मिली थी, लोक निर्माण विभाग अब तक उन सड़कों को भी गड्ढामुक्त नहीं कर सका है। ऐसे में दिवाली से पहले सभी सड़कों का गड्ढामुक्त होना दूर की कौड़ी है। यह हाल तब है, जबकि लोक निर्माण विभाग का मुख्यालय बार-बार कार्यों की समीक्षा कर रहा है।सर्वे के मुताबिक 323 सड़कों के 519.81 किलोमीटर हिस्से में गड्ढे ही गड्ढे हैं। इनको गड्ढामुक्त करने के लिए 7.18 करोड़ रुपये चाहिए। इसमें 3.77 करोड़ रुपये मिल चुके हैं, लेकिन काम सिर्फ दस फीसदी हुआ है। काम की इस रफ्तार को लेकर सवाल उठ रहे हैं।अभी तक सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए एस्टीमेट ही नहीं बने हैं। 25 सितंबर तक एस्टीमेट बनाए जाएंगे। मुख्यालय से अनुमोदन और टेंडर के बाद ही काम शुरू हो सकेंगे। इस प्रक्रिया में अक्तूबर बीत जाएगा। 12 नवंबर को दिवाली है। ऐसे में इन 12 दिनों में सड़कों को गड्ढामुक्त कर पाना फिलहाल असंभव दिख रहा है।कोटसर्वे पूरा हो चुका है। एस्टीमेट अपलोड किए जा रहे हैं। प्रयास यही है कि दिवाली से पहले सभी सड़कें गड्ढामुक्त हो जाएं। कुछ सड़कें विशेष मरम्मत और नवीनीकरण के लिए चयनित की गई हैं। दिवाली से पहले 222 किलोमीटर सड़कों की विशेष मरम्मत व 215 किलोमीटर सड़कों का नवीनीकरण हो जाएगा। - नारायण सिंह, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभागजनप्रतिनिधि बार-बार उठा रहे मुद्दा जनप्रतिनिधि बार-बार सड़कों का मुद्दा उठा रहे हैं। शहर से लेकर गांव तक तमाम गड्ढे वाली सड़कें आवागमन में मुश्किलें पैदा कर रहीं हैं। लोक निर्माण मंत्री के सामने भी विधायकगण यह मुद्दा उठा चुके हैं। डीएम के सामने सोमवार को जनप्रतिनिधियों ने एक बार फिर यह मुद्दा उठाया। डीएम ने दिवाली से पहले सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने की बात कही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 19, 2023, 02:34 IST
Bareilly News: ऐसी रफ्तार रही तो दिवाली तक गड्ढामुक्त नहीं हो पाएंगी सड़कें #IfThePaceContinuesLikeThis #TheRoadsWillNotBePotholeFreeTillDiwali. #ShineupIndia