cricket

World Cup: 'अगर मैं BCCI अध्यक्ष होता तो...', कपिल देव ने टीम इंडिया के शेड्यूल को लेकर बोर्ड पर साधा निशाना

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बेंच पर बैठाने का प्रयोग बुरी तरह विफल होने के बाद टीम इंडिया को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। मेहमान टीम का नेतृत्व हरफनमौला हार्दिक पांड्या ने किया और पूरी टीम सिर्फ 181 रन पर ढेर हो गई। बाद में वेस्टइंडीज ने केवल 36.4 ओवर में छह विकेट रहते हुए आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव टीम इंडिया के प्रदर्शन से नाखुश हैं और लगातार आलोचना कर रहे हैं। कपिल का मानना है कि वर्ल्ड कप नजदीक आ रहा है, ऐसे में इस तरह के प्रदर्शन टीम का मनोबल गिरेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 01, 2023, 11:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




World Cup: 'अगर मैं BCCI अध्यक्ष होता तो...', कपिल देव ने टीम इंडिया के शेड्यूल को लेकर बोर्ड पर साधा निशाना #CricketNews #International #BcciPresident #Bcci #KapilDev #WarningTo #BcciTeamIndia #TeamIndiaSchedule #India #OdiWorldCup2023 #IndVsWiOdiSeries #ShineupIndia