Agra: दयालबाग में गैस आपूर्ति ठप, चार हजार घरों में नहीं जला चूल्हा; खोदाई में टूटी पाइप लाइन
उत्तर प्रदेश के आगरा के दयालबाग नगला बूढ़ी क्षेत्र में खोदाई के दौरान ग्रीन गैस कंपनी की पाइप लाइन तोड़ देने के कारण बुधवार रात को क्षेत्र के चार हजार से ज्यादा घरों में गैस की आपूर्ति ठप हो गई। इसके चलते लोगों के घरों पर चूल्हा नहीं जला। रात 8 बजे गैस की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे सप्लाई बंद हो गई। आपूर्तिकर्ता ग्रीन गैस कंपनी से शिकायत के बाद देर रात तक मरम्मत हो सकी। दयालबाग निवासी अश्वनी शर्मा ने बताया कि रात में खाना बनाने के लिए पत्नी ने जब गैस चालू की तो चूल्हा जला नहीं। आसपास के घरों में पता किया तो जानकारी हुई कि पाइप लाइन कट गई है। यह भी पढ़ेंः-UP:दिल्ली में प्राइवेट नौकरी तो कभी गांव में टाइम पासफिर भी शौक अमीरों वाले, अय्याशी ने बना दिया ISI एजेंट इस पर कंपनी को शिकायत दर्ज कराई। ग्रीन गैस कंपनी के पीआरओ विनय भारद्वाज ने बताया कि पाइप लाइन कट जाने के कारण आपूर्ति बंद हुई थी। देर रात टीम भेजकर मरम्मत का काम कराया गया है। रात मे ही सप्लाई बहाल कर दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2023, 07:54 IST
Agra: दयालबाग में गैस आपूर्ति ठप, चार हजार घरों में नहीं जला चूल्हा; खोदाई में टूटी पाइप लाइन #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraGasPipelineBroken #AgraGreenGasCompany #GreenGasCompany #ShineupIndia