movie-review

Fukrey 3 Review: ओएमजी 2 के बाद पंकज त्रिपाठी का एक और चौका, देजा चू दिखाकर वरुण शर्मा फिर चैंपियन

यशराज फिल्म्स की जोर शोर से घोषित फिल्म पानी याद है आपको वही जो शेखर कपूर बनाने वाले थे और जिसमें सुशांत सिंह राजपूत हीरो बनने वाले थे। पानी दुनिया की सबसे बड़ी समस्या बनने वाली नहीं बल्कि बन चुकी है। पानी के संकट से गुजर रहे दुनिया के डेढ़ दर्जन देशों में भारत का नंबर 13वां है। शहरों में बन रहे अंधाधुंध मकानों के चलते बोरिंग का पानी हर साल नीचे होता जा रहा है। पॉश कॉलोनियों में भी आए दिन पानी को लेकर विवाद होते रहते हैं। और, फुकरे 3 तेजी से गहराते इसी जल संकट की तरह बहुत ही मजाकिया तरीके से इशारा करती है। फिल्म देखकर अगर आपने भी इस तरफ सोचने की कोशिश की तो फिल्म सफल है। इन दिनों कोई कॉमेडी फिल्म ढंग की देखने को मिलती नहीं है, तो ये फिल्म दर्शकों को हंसाने में तो सफल है ही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2023, 07:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fukrey 3 Review: ओएमजी 2 के बाद पंकज त्रिपाठी का एक और चौका, देजा चू दिखाकर वरुण शर्मा फिर चैंपियन #MovieReviews #National #Fukrey3 #Fukrey3Review #Fukrey3Rating #PankajTripathi #RichaChadha #VarunSharma #AliFazal #PulkitSamrat #ShineupIndia