Bareilly News: अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण में सुस्ती ठेकेदार पर लगा 1.28 करोड़ रुपये जुर्माना
बरेली। अटल आवासीय विद्यालय निर्माण में हो रही देरी पर कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने ठेकेदार पर 1.28 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। हर हाल में दिसंबर तक निर्माण पूरा कराने के निर्देश दिए हैं।सोमवार को कमिश्नरी सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त ने सीडीओ को आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। अस्पतालों में दवा की उपलब्धता कम होने की सूचना पर डीएम के जरिये दवा स्टोर के स्टॉक का सत्यापन कराने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के तहत रोड को जेसीबी से खोदने के बजाय कटर से काटने और फिर सही कराने की बात कही। गांवों में तेजी से पाइप लाइन डालने को कहा। कमिश्नर ने गोशालाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण तेजी से पूरा कराने को कहा। चीनी मिलों से अक्तूबर तक किसानों का बकाया भुगतान कराने के निर्देश दिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 19, 2023, 02:52 IST
Bareilly News: अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण में सुस्ती ठेकेदार पर लगा 1.28 करोड़ रुपये जुर्माना #FineOfRs1.28CroreImposedOnContractorForDelayInConstructionOfAtalResidentialSchool #ShineupIndia