city-and-states

Karnal News: किसानों ने बीडीपीओ कार्यालय पर जड़ा ताला, अफसरों-कर्मचारियों को बनाया बंधक

- पुलिस ने दो घंटे के बाद किसानों को समझाकर खुलवाया ताला- पट्टे के रुपए वापस न लौटाने पर भड़के किसान संवाद न्यूज एजेंसीनिसिंग (करनाल)। गोंदर की शामलाती पंचायती जमीन को पट्टे पर लेने वाले किसानों ने सोमवार को अनाज मंडी स्थित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) कार्यालय पर हंगामा कर ताला जड़ दिया और कार्यालय के अंदर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को बंधक बना लिया। इसके बाद गेट के सामने धरने पर बैठ गए। कार्यालय के अंदर बीडीपीओ मोनिका बादला और कई पंचायत सचिव मौजूद थे। इसके बाद मंडी प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना के बाद थाना प्रभारी जंगशेर सिंह मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों से बात कर पट्टेदार किसानों को समझाया। करीब दो घंटे के बाद कार्यालय का मुख्य द्वार खुलवाया गया। किसान सभा के तहसील प्रधान गुलजार सिंह, बिट्टू, मोनू, ओमप्रकाश, नरसी राम, निरंजन, धर्मवीर, सोनू, भूषण, मदन, जसबीर सिंह, कुलदीप सिंह, संदीप सिंह, सुभाष आदि किसानों ने बताया कि ग्राम पंचायत गोंदर ने खुली बोली करवाकर करीब 17 एकड़ कृषि भूमि को साढ़े सात लाख रुपए देकर एक वर्ष के लिए पट्टे पर लिया था और पट्टेदार किसानों ने जमीन पर धान की बिजाई करनी चाही, लेकिन हाई कोर्ट में जमीन का मामला विचाराधीन होने के कारण प्रशासन ने उस जमीन पर बिजाई नहीं करवाने दी और रुपये भी वापस नहीं कराए। इसी बात को लेकर भड़के किसानों ने बीडीपीओ कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। किसानों ने थाना प्रभारी से अनुरोध किया कि उनके पट्टे के रुपए वापस दिलवाए जाएं, क्योंकि कई किसानों ने आढ़ती से ब्याज पर रुपये लेकर छह माह पहले जमीन पट्टे पर ली थी। उन्होंने कहा कि पट्टे के रुपये वापस लेने के लिए उचाधिकारियों से गुहार लगाई गई, लेकिन आज तक समाधान नहीं हो सका। बीडीपीओ मोनिका बादला ने बताया कि ग्राम पंचायत गोंदर के पट्टेदार किसानों की पट्टे की राशि वापस नहीं होगी। जल्द ही मौके पर पहुंचकर पट्टेदार किसानों को जुताई के लिए कब्जा दिलवा दिया जाएगा। इससे पूर्व भी पट्टेदार किसानों को मौके पर पहुंचकर प्रशासन कब्जा दिलवाने गया था, लेकिन पट्टेदारों ने कब्जा नहीं लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 19, 2023, 02:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: किसानों ने बीडीपीओ कार्यालय पर जड़ा ताला, अफसरों-कर्मचारियों को बनाया बंधक #FarmersLockedBDPOOffice #TookOfficersAndEmployeesHostage #ShineupIndia