Jammu News: ग्रुप सांग वेस्टर्न में दिखा जेयू के द बिजनेस स्कूल का जलवा
अमर उजाला ब्यूरोजम्मू। जम्मू विश्वविद्यालय के ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह सभागार में चल रहे डिस्प्ले योर टैलेंट 2023 में ग्रुप सांग वेस्टर्न, वेस्टर्न वोकल सोलो और वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल कार्यक्रम करवाए गए। इस दौरान कैंपस सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष प्रो. मोनिका चड्ढा, कैंपस सांस्कृतिक समिति की सह-अध्यक्ष प्रो. सारिका मन्हास, डॉ. प्रीतम सिंह और जम्मू विश्वविद्यालय के पदाधिकारी उपस्थित रहे। ग्रुप सांग वेस्टर्न में द बिजनेस स्कूल जेयू की टीम प्रथम और जीडीसी कठुआ दूसरे स्थान पर रही। वेस्टर्न वोकल सोलो में द लॉ स्कूल जेयू के कुंवर लैंगर पहले, डीडीएंडओई के तनुज कुमार दूसरे और डीडी एंड ओई के प्रशांत शर्मा, आईएमएफए के एंड्रयू और भास्कर डिग्री कॉलेज के अंश पवार तीसरे स्थान पर रहे। जेयू के गणित विभाग से अवलीन कौर और आईएमएफए से शुभम आर्यन को मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल में आईएमएफए के एंड्रयू ने पहला स्थान, जेयू के लॉ विभाग के संचित कासवालिया ने दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरे स्थान पर डीडी एंड ओई के प्रशांत शर्मा और भास्कर डिग्री कॉलेज के अंश पवार रहे। इस मौके पर प्रो. प्रकाश अंतहल, प्रो. मोनिका चड्ढा, प्रो. सारिका मन्हास के अलावा डॉ. प्रीतम सिंह, डॉ. गरिमा गुप्ता, डॉ. शालू शर्मा और डॉ. एआर मन्हास, मानसी मंटू और अन्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2023, 02:31 IST
Jammu News: ग्रुप सांग वेस्टर्न में दिखा जेयू के द बिजनेस स्कूल का जलवा #DisplayYourTalent #ShineupIndia