city-and-states

Karnal News: सजा दो घर को गुलशन सा, गजानन आने वाले हैं...

- आज घर-घर विराजेंगे गणेश जी, गाजेबाजे के साथ होगी स्थापना, सज गए पंडालसंवाद न्यूज एजेंसी करनाल। सजा दो घर को गुलशन सा, गजानन आने वाले हैं.। विघ्नहर्ता मंगल कर्ता गणपति के लिए दरबार सज गए हैं। मंगलवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पंडालों और घरों में मूर्तियां स्थापित होंगी। वहीं, सेवा और धार्मिक समितियों की ओर से गणेशोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके लिए बाजार सज चुके हैं। सोमवार को बाजारों में गणेश प्रतिमाओं की जमकर बिक्री हुई। बाजार में यूं तो करीब पांच हजार रुपये कीमत तक की प्रतिमाएं मौजूद हैं, लेकिन 50 रुपये से करीब 1500 रुपये तक की आकर्षक गणेश प्रतिमाएं श्रद्धालुओं ने खूब खरीदीं। शहर में जगह-जगह पंडाल सजा कर सुबह-शाम आरती की जाएगी।मिट्टी के गणपति ज्यादा पसंदपुरानी सब्जी मंडी में दुकान लगाने वाले कारीगर सतबीर बताते हैं कि उनके पास मिट्टी से बने गणेश जी की मूर्तियां बिकने के लिए रखी हैं। छोटी मूर्ति जहां 80 रुपए से शुरू होती हैं, वही बड़ी मूर्ति 1500 रुपए तक मिल रही है।पानी में जल्दी घुल जाती है मिट्टी की मूर्तिहांसी रोड के रहने वाले कारीगर प्रदीप बताते हैं उनके पास मिट्टी से बने गणेश की मूर्ति और प्रतिमाएं हैं। मिट्टी की मूर्ति सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है, उसका कारण है कि मिट्टी पानी में घुल जाती है और वे पानी के ऊपर तैरती नहीं। मूर्ति में रंग देने के लिए पानी के रंग का प्रयोग किया जाता है उनके पास 150 रुपए से तीन हजार रुपए तक की मूर्ति और प्रतिमाएं हैं। मिट्टी की मूर्तियों में इस बार अच्छे वस्त्र और आभूषणों का प्रयोग किया गया है जो गणपति की मूर्ति को चार चांद लगा रहे हैं।लाल बाग के राजा की मूर्ति ज्यादा पसंदमेरठ रोड के दुकानदार कर्ण ने बताया कि इस बार मुंबई के लाल बाग के राजा के सूंड की मूर्ति ज्यादा खरीदी जा रही हैं। रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु मूर्तियां लेने आ रहे हैं। उनके पास 2500 से लेकर 15 हजार रुपए तक की मूर्तियां हैं। उनके पास एक फुट से लेकर आठ फुट तक के गणपति हैं। गोमय गणेश की प्रतिमाएं भी उपलब्धनदियों, नहरों और मिट्टी को प्रदूषण से बचाने के उद्देश्य से पिछले साल राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (एनडीआरआई) करनाल की ओर से एक विशेष तकनीक से गोबर मिश्रित गोमय गणेश प्रतिमाएं तैयार की थी। ये प्रतिमाएं अब गणेशोत्सव पर भी लोगों के लिए उपलब्ध होंगी। बिना पेंट की गई प्रतिमा 130 रुपये की है, जबकि हल्दी, चावल आदि से पेंट की गई प्रतिमा 150 रुपये की है। ये प्रतिमा पानी के संपर्क में आते ही पूरी तरह उसमें समाहित हो जाती है। इसमें किसी तरह का प्रदूषण नहीं होता है।यहां होंगे मुख्य आयोजन- श्री गणेश महोत्सव मंडल की ओर से 19 सितंबर को गणपति की स्थापना की जाएगी। रोजाना सुबह-शाम आरती होगी। 27 सितंबर को शहर में शोभायात्रा निकालकर गणपति का विसर्जन किया जाएगा। - हनुमान गली के हनुमान मंदिर में भी श्री गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा, 19 सितंबर को मूर्ति परिक्रमा करवाई जाएगी और 26 सितंबर शाम को सात बजे सुंदरकांड का पाठ और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। 27 सितंबर दोपहर दो बजे यात्रा के साथ गणपति जी का विसर्जन किया जाएगा। 19 सितंबर से 26 सितंबर तक सुबह और शाम को आरती की जाएगी।- शहर के जुंडला गेट, कलंदरी गेट, शिव काॅलोनी, हांसी रोड, सदर बाजार, माॅडल टाऊन, सेक्टर 13 और प्रेम नगर में भी गणपति उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 19, 2023, 02:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: सजा दो घर को गुलशन सा, गजानन आने वाले हैं... #DecorateTheHouseLikeGulshan #GajananIsAboutToCome... #ShineupIndia